जालंधर वार्ड नंबर 59 के करीब 50 परिवारों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा
हरचंद सिंह बरसट और दिनेश ढल ने सभी को पार्टी में कराया शामिल
भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर लोग ‘आप’ में हो रहे शामिल – हरचंद सिंह बरसट
जालंधर, 8 अप्रैल
आम आदमी पार्टी के हल्का जालंधर उत्तरी के ईचार्ज दिनेश ढल के प्रयासों से वार्ड नंबर 59 में समाज सेवक व आप नेता विजय मढार की अध्यक्षता में विशाल मीटिंग का आयोजन संतोखपुरा के शर्मा स्वीट गली में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों से प्रभावित होकर अलग-अलग पार्टियों में पहचान रखने वाले लगभग 50 लोग पार्टी में शामिल हुए। सभी लोगों को ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने दिनेश ढल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल करवाया।
पार्टी में शामिल होने वालों में सोढी गिल, नरेश बद्रन, राकेश कुमार, बलवंत, जतिद्र कुमार, दविंदर कुमार, विजय कुमार, सतपाल जस्सल, जीत राम, पवन कुमार, तरसेम लाल, साबी दुग्गल, सौरव, सचिन, सनी, दीपक, चंदन, सुरिंदर कौर, सुनिता रानी, कुलविंदर, नीलम, स्वीटी, सिम्मी विज, सुनिता कुमारी, राज रानी, रिंपी ज्योति, प्रीति, देबो, हरभजन संधू , गुचा सिंह, सुमित व अन्य शामिल हैं।
लोगों को संबोधित करते हुए हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग लगातार ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं। आप नेताओं ने लोगों से अपील की कि लोकसभा चुनाव में आप उम्मीदवार सुशील रिंकू को भारी बहुमत से जिताएं।
इस अवसर पर लोकसभा जालंधर से ‘आप’ के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू, पंजाब सचिव राजविंदर कौर थियाड़ा, विधायक हरदीप सिंह मुंडिया, जालंधर उत्तरी हलका इंचार्ज दिनेश ढल्ल, जालंधर के लोकसभा इंचार्ज मंगल सिंह, जिला(शहरी) प्रधान अमृतपाल सिंह, आप नेता सुमित कालिया, लव रोबिन, बलविंदर बोवी, जगीर सिह, हरजिंदर सिंह, बी. डी शर्मा, बोवी ढलल, रिंकु ढल, पंकज ढल, अमित ढल, रमन कुमार, गुरदीप दीपा, राम सिंह, भरत डाबर, कुणाल शर्मा, प्रिस पुरी व अन्य स्थानीय आप नेता उपस्थित थे।