संदीप नंगल अंबिया मर्डर केस, कड़ी सुरक्षा के बीच जालंधर कोर्ट में पेशी के लिए गैंगस्टरों को लाया गया!

Published:

जालंधर: सोमवार को जालंधर में केके जैन की कोर्ट में हरियाणा और पंजाब की विभिन्न जेलों में बंद गैंगस्टरों को कड़ी सुरक्षा में पेशी पर लाया गया। पुलिस ने हत्या की जांच के बाद कोर्ट में अपनी चार्जशीट पेश कर दी थी।

कोर्ट में राजिंदर, मनजोत, सचिन कोर्ट में पेश हुए। दिल्ली की तिहाड़ जेल से कौशल चौधरी, विकास माहले अमित डागर, और अमृतसर और मॉडर्न जेल कपूरथला सेफतेह सिंह उर्फ युवराज, सिमरनजीत उर्फ जुझार सिंह उर्फ गैंगस्टर, यादविंदर सिंह पेश किए गए। ​हरिंदर सिंह फौजी, और विकास महे उर्फ विकास दहिया में पेश नहीं हुए।

तीन आरोपियों के पेश न होने के चलते कोर्ट ने 21 अगस्त को दोबारा सुनवाई की डेट रख दी है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है। 21 अगस्त की सुनवाई पर सभी आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किए जाएंगे।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles