मिड-वेस्ट इमीग्रेशन पर कार्रवाई करेगा जिला प्रशासन !

Published:

जालंधर। पंजाब के भोले शख्सों को विदेश भेजने के नाम पर क्या-क्या प्रपंच रचते हैं ट्रैवल एजेंट इसके कई कच्चे चिट्ठे खुलते रहते हैं। लेकिन ट्रैवल एजेंट हैं कि मानते ही नहीं। ताजा-तरीन मामला सामने आया है Midwest Immigration Consultant का।t 1st Floor, K. No. 4391- Lajpat Nagar में आफिस है। ज्योति कपूर इस आफिस की मालकिन हैं।

थाना 4 नंबर की पुलिस ने गुजरी 8 जुलाई को आफिस में रेड किया। रेड के दौरान तथ्य सामने आए कि कंपनी की रजिस्ट्रेन नहीं है। पुलिस ने एफआईआर नंबर 58 दिनांक 8 जुलाई 2023 को धारा 406, 420, एक्ट 13 के तहत मामला दर्ज कर इशप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। फिलहाल कोर्ट में मामला विचाराधीन है।

first information report
first information report

सबसे ज्यादा हैरानी वाला तथ्य ये है कि जिला प्रशासन ने 21 जुलाई 2023 को 5 साल के लिए Midwest Immigration Consultant को रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट जारी कर दिया।

अब सवाल ये है कि क्या किसी विचाराधीन अपराधी को जिला प्रशासन रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट जारी कर सकता है। सूत्रों की मानी जाए तो जिला प्रशासन अब रजिस्ट्रेशन रद्द कर रहा है। हमारे संवाददाता ने इस बाबत जब डीसी विशेष सरंगल से संपर्क साधा तो महोदय ने कहा कि इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles