जालंधर उपचुनाव के लिए ‘आप’ का चुनाव प्रचार जारी , लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन

Published:

– ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के हक में स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों ने हल्के के विभिन्न इलाकों किया चुनाव प्रचार

– भगवंत मान सरकार कि नीतियों को लेकर डोर टू डोर वोटरों से संपर्क कर दी जानकारी

– ‘आप’ सरकार द्वारा लोगों से किए वादे पूरे किये, बाकी बचे वादे भी जल्द पूरे हो रहे: दलवीर सिंह ढिल्लों

जालंधर : आम आदमी पार्टी के ओर से जालंधर उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के हक में चुनाव प्रचार जोरों पर है। स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों ने 10 मई को होने वाले जलंधर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में हल्के के विभिन्न स्थानों पर प्रचार किया।

चुनाव प्रचार के दौरान टैगोर नगर जालंधर सेंट्रल में आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों के बारे में जानकारी दी और लोगों से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशिल कुमार रिंकू के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों द्वारा चलाये गये चुनाव प्रचार के दौरान मोहल्ला शेख बस्ती वार्ड नंबर 48 जालंधर पश्चिम में भी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया गया और उन्हें भगवंत मान सरकार की नीतियों से अवगत कराया।

इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि मान सरकार द्वारा चुनावी घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए जा रहे हैं। इनमें से 600 यूनिट मुफ्त बिजली, 29000 सरकारी नौकरी, स्थायी कर्मचारी, 550 मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण, घूसखोरी और भ्रष्टाचार का खात्मा आदि वादे लागु किये जा चुके है। उन्होंने आगे कहा कि शेष सभी वादे निकट भविष्य में पूरे किए जा रहे हैं।

स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों की ओर से हल्के विभिन्न क्षेत्रों में किये गए चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी की नीतियों व मान सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर को लोगों का पूरा समर्थन मिला। हल्के के लोगों ने जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जिताने का दावा किया।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles