‘आप’ को जालंधर उपचुनाव के लिए हल्के के लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन, बड़े पैमाने पर लोगों का पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी

Published:

– जालंधर हल्के के बड़ी संख्या में लोगों ने थामा आम आदमी पार्टी का झाड़ू

– ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने पार्टी में शामिल करवाया शामिल, किया स्वागत

जालंधर : आम आदमी पार्टी की नीतियों व मान सरकार के कार्यों को लेकर जालंधर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को हल्के के लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। आम आदमी पार्टी की जालंधर में आयोजित बैठक के दौरान हल्के के बड़े पैमाने पर लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

‘आप’ पंजाब के महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने मीटिंग के दौरान इन सभी को पार्टी में शामिल करवाया और पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने वाले हल्के के लोगों ने ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जिताने का दावा किया।

‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने उनका सभी का स्वागत करते हुए भरोसा दिया कि उन्हें पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में अन्य प्रतिष्ठित नेताओं और आम लोगों का खुले दिल से स्वागत हैं।

उन्होंने कहा कि ‘आप’ सुप्रीमो श्री अरविंद केजरीवाल और सरदार भगवंत सिंह मान की नीतियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल और आगे शामिल होने वाले हर वर्ग के नए लोगों को उनके दिल और पार्टी में जगह दी जाएगी व साथ लेकर चला जायेगा।

‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट के नेतृत्व में रशपाल सिंह राजू, हरद्वारी लाल यादव सहित जस्सी की मेहनत के कारण पार्टी में शामिल होने वालों में चंद्रशेखर, राज कुमार, राहुल, विक्की, राकेश, विजय, संतोष, महेंद्र, गुड्डू, मनवीर, गुरप्रीत, अक्षय, रामा, बिल्ला, मनप्रीत, मोहन, संदीप, हनी, लक्ष, सतपाल, भूपिंदर सहित अन्य लोग मौजूद थे। पार्टी में शामिल होने वालों ने आम आदमी सरकार की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का वादा किया, ताकि मानय सरकार नई नई और बेहतर नीतियां लेकर आए।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles