आम आदमी पार्टी आए दिन होती जा रही है मजबूत, मौजूदा सरपंच सहित दर्जन भर से ज्यादा परिवार हुए आप में शामिल

Published:

जालंधर में होने वाले उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) आए दिन मजबूत होती जा रही है। बुधवार को गांव कंडोला खुर्द के मौजूदा सरपंच और एक दर्जन से अधिक परिवारों ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान शामिल हुए नए सदस्यों ने पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी बनाने का एलान किया। इस दौरान विधायिका बीबी इंद्रजीत कौर मान ने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत किया।

बता दें कि बीबी इंदरजीत कौर मान अपने एक साल के कार्यकाल में दिन-रात मेहनत कर पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही हैं। पिछले दिनों नूरमहल प्रखंड के कंडोली खुर्द गांव में वर्तमान सरपंच हुसन लाल व दर्जनों परिवारोँ ने ‘आप’ का पल्ला पकडा। जिनमें लंबरदार बूटा सिंह, बॉबी, लवली, दिलप्रीत सिंह, रोहित माहे, लखविंदर सिंह, राकेश कुमार, सुखवीर सिंह, बुध राम, मंगत राम, जसवंत राय, जसवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, यूनुस मुहम्मद, सुखबीर मान, पवन कुमार, परमदीप सिंह, बलविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, अशोक जैलदार, जोगा सिंह, ओंकार सिंह, जसकरन जसल और गुरपिता भी थे। इस मौके पर शीर उपल, मंजीत कंडोला, भूपिंदर बिलगा, साहिल बिलगा, किंडा नगरा, गगन पी.ए. रंजीत सिंह कंडोला मौजूद थे।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles