– ‘आप’ की नीतियों के चलते हल्के की जनता ‘आप’ प्रत्याशी रिंकू को बड़े अंतर से जिताने के लिए उत्साहित
– बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा व अन्य लोगों ने थामा ‘आप’ का झाडू, ‘आप’ प्रत्याशी रिंकू को बड़े अंतर से जिताने का किया दावा
– ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने पार्टी में करवाया शामिल, किया स्वागत
जालंधर, 7 मई आम आदमी पार्टी की नीतियों व मान सरकार के कार्यों को लेकर जालंधर उपचुनाव के लिए हल्के के लोगों में काफी उत्साह है, बड़ी संख्या में हल्के के लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आज आदर्श नगर जालंधर में ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट द्वारा ‘आप’ प्रत्याशी सुशिल कुमार रिंकू के पक्ष में की गई एक बैठक के दौरान भाजपा के मंडल 7 युवा मोर्चा के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में अन्य युवा वर्कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये।
‘आप’ में शामिल होने वालों में करण वर्मा अध्यक्ष अध्यक्ष कर्मा वेलफेयर सोसायटी, हेमंत मरवाहा भाजपा नेता, साहिल गोयल सचिव नोजवान सभा, हितेश अग्रवाल भाजपा युवा नेता, साहिल जैन सदस्य कर्मा वेलफेयर सोसायटी, राहुल सलगोत्रा सदस्य आदर्श नगर सोसायटी, विक्की, नरेश, पारस समाज सेवक, हर्ष वर्मा कर्मा वेलफेयर सोसायटी, संजय कुमार युवा नेता भाजपा, अभी कपूर वरिष्ठ नेता भाजपा, भरत राजपूत, अतुल मट्टा युवा नेता, मोहित बत्रा अध्यक्ष न्यू विजय नगर युवा समाज जगराव समिति सहित अन्य कई युवा उपस्थित थे।
इसके साथ ही जालंधर में किये गए एक अन्य कार्यक्रम के दौरान ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट के नेतृत्व में 200 से अधिक युवा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक अजीतपाल कोहली, डॉ. सनी सिंह अहलूवालिया चेयरमैन, सुभाष प्रभाकर, हरभजन सिंह और सरदार बरसट ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर यूथ लीडर राजेश अग्निहोत्री भोला के प्रयास से पार्टी में शामिल होने वालों में मोनू गख्खल, तरसेम थापा, वासु थापा, गौरव प्रताप, अंकुश मिन्या, मोहित पदम, रोहित पदम, चांद पदम, गोलू धालीवाल, लव धालीवाल, रोहित, कुवर, रमन, नन्नी, गोपी खालसा, अनिरुद्ध पोक्की, अरुण खेरा, निर्मल, वासु लूथरा, रोहित सूरज, बब्बू, पुची, काली, अरुण, प्रिंस, अखिल, रॉबिन, पाली, विक्की गिल और कई अन्य युवा साथी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने इन सभी का पार्टी में स्वागत किया। सरदार बरसट ने कहा कि वह उनके जैसे अन्य प्रतिष्ठित नेताओं और आम लोगों का पार्टी में खुले दिल से स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल व सरदार भगवंत सिंह मान नीतियों से प्रभावित पार्टी में शामिल हुए और होने वाले अन्य नए लोगों को आम आदमी पार्टी और उनके दिल में जगह दी जाएगी, सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चला जायेगा। ‘आप’ में शामिल होने वलों ने जलंधर उपचुनाव को लेकर ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जीत दर्ज करवाने का दावा किया।