आप सरकार के मोहल्ला क्लीनिक, हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली और स्कूलों के कायाकल्प से पंजाब के लोग प्रभावित – सुशील रिंकू

Published:

बादल ने टूरिजम कार्पोशन की संपत्तियों को अपने चहेतों को बेचा –हरचंद बरसट

जनता से किए हर वादे को पूरा कर रही है आप सरकार – हरचंद बरसट

जालंधर 8 अप्रैल

आम आदमी पार्टी के पंजाब महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने शनिवार को कहा कि ‘आप’ सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल द्वारा गत विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य की जनता से किए गए वायदों को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है।

हलका जालंधर उत्तरी के इंचार्ज दिनेश ढल्ल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लोगों से किए मुफ्त बिजली के वादे को पूरा कर दिया गया है। अब राज्य के हर घर को दो महीने में 600 यूनिट फ्री बिजली देने के कारण ज़ीरो बिल आ रहा है। उन्होने कहा कि राज्य की महिलाओं को प्रति महीना एक हजार रूपये देने का वादा भी जल्द पूरा किया जाएगा।

कांग्रेस और अकाली दल पर बरसते हुए बरसट ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में इन दोनो पार्टियों ने पंजाब को हर पक्ष से पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। पंजाब पर तीन लाख करोड़ रूपये का कर्ज है जो प्रति व्यक्ति एक लाख रूपये बनता है। उन्होंने कहा कि इन दलों ने पब्लिक सेक्टर के संस्थानों को भी बर्बाद कर दिया। अकाली दल पर आरोप लगाते हुए बरसट ने कहा कि सुखबीर बादल ने टूरिज़म कार्पोरेशन को खत्म कर इसकी सम्पत्तियों को अपने चहेतों को बेच दिया।

पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार सुशील रिंकू ने कहा कि राज्य के लोग मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले एक साल में पूरे किए वादों के पूरे होने से काफी प्रभावित हैं। उन्होने कहा कि आप सरकार के मोहल्ला क्लीनिक, हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली, स्कूलों के कायाकल्प और सरकार का विद्यार्थियों पर जो फोकस है, उससे प्रभावित होकर आप पार्टी में आए दिन लोग शामिल हो रहे हैं।

सुशील रिंकू ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश में लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा है। सरकारी मशीनरी का प्रयोग कर लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन कर उन पर पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं। निर्दोष लोगों को जेलों में डाला जा रहा है। इस चुनाव में भाजपा को जालंधर के लोग तानाशाही का सबक सिखाएंगे।

इस अवसर पर पंजाब सचिव राजविंदर कौर थियाड़ा, विधायक हरदीप सिंह मुंडिया, जालंधर उत्तरी हलका इंचार्ज दिनेश ढल्ल, जालंधर के लोकसभा इंचार्ज मंगल सिंह, जिला(शहरी) प्रधान अमृतपाल सिंह, आप नेता सुमित कालिया, लव रोबिन, बलविंदर बोवी, जगीर सिह, हरजिंदर सिंह, बी. डी शर्मा, बोवी ढलल, रिंकु ढल, पंकज ढल, अमित ढल, रमन कुमार, गुरदीप दीपा, राम सिंह, भरत डाबर, कुणाल शर्मा, प्रिस पुरी व अन्य स्थानीय आप नेता उपस्थित थे।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles