कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, हल्का कैंट में कांग्रेस पार्टी के कटड़ समर्थक 50 परिवार ‘आप’ में शामिल
‘आप’ की नित्तियों व मान सरकार की कार्यप्रणाली से प्रभावित हो कर थामा ‘आप’ का झाड़ू
जालंधर : आम आदमी पार्टी को जालंधर उपचुनाव को लेकर आज उस समय और मज़बूती मिली जब कांग्रेस पार्टी को करारा झटका देते हुए कांग्रेस पार्टी के कटड़ समर्थक रहे पचास परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। ‘आप’ में शामिल होने वाले परिवारों ने बताया की वह आम आदमी पार्टी की नीतिओं और भगवंत मान सरकार की कार्यशैली से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है। उन्होंने जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ उमीदवार सुशील कुमार रिंकू को भारी मतों से जितने का दावा किया।
आज यहां हल्का जालंधर कैंट में आम आदमी पार्टी के माइनॉरिटी विंग के बारी सलमानी ने इन परिवारों को ‘आप’ में शामिल करवाया और उनका स्वागत किया। इस मौके पर मौलाना सफीक उर रहमान, जहूर ठेकेदार और मोहम्मद आरिफ की कोशिशों से लगभग 50 परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। यह लोग पिछले कईं सालों से कांग्रेस पार्टी के कटड़ समर्थक थे। पार्टी में शामिल होने वालों ने जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को भारी मतों से जीता कर संसद में भेजने का दावा किया।
इस अवसर पर आयोजित एक प्रोग्राम में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी पंजाब के माइनॉरिटी विंग से बारी सलमानी विशेष रुप से पहुंचकर सभी पार्टी में शामिल होने वाले परिवारों का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ‘आप’ पार्टी में सभी वर्गों के लोगों का एक जैसा मान-सन्मान किया जाता है और उन्हें भी पार्टी में पूरा सन्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और भगवंत मान सरकार की ओर से राज्य में हर तबके के लोगों के लिए नई नई नीतियें लागु की जा रही है। उन्होंने जालंधर उपचुनाव को लेकर ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।