आप को अल्पसंख्यक समुदाय के 300 परिवारों ने दिया समर्थन

Published:

…पार्टी के जिला प्रधान ने जालंधर कैंट स्थित चर्च में प्रचार के दौरान रिंकू को जिताने की अपील की

जालंधर : जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन व आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान अमृतपाल सिंह ने सोमवार को पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के समर्थन में ईसाई समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक मीटिंग की।।यह मीटिंग जालंधर कैंट स्थित चर्च में आयोजित हुई जिसमें समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों समेत करीब 300 से ज्यादा परिवार शामिल हुए सभी परिवारों ने बातचीत के दरमियान आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया।

जिलाध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने जालंधर के मॉल रोड स्थित संत ल्यूक चर्च का दौरा किया।  उन्होंने पंजाब में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।  इस अवसर पर बिशप सुनील कुमार, जॉर्ज सोनी, पास्टर राजिंदर कुमार भी उपस्थित थे। सभी उपस्थित परिवारों ने आम आदमी पार्टी को लोकसभा उपचुनाव में भारी अंतर स्थित आने का भरोसा दिया।

अमृतपाल ने कहा कि पार्टी की तरफ से पंजाब में सरकार बनने के बाद जॉनी समय कई बड़े फैसले किए जा रहे हैं। इसमें फ्री बिजली भ्रष्टाचार पर नकेल समेत कई अहम कदम शामिल है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी जिसमें सभी वर्गों खासकर अल्पसंख्यक समुदाय का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

इसी तरह वार्ड नंबर 75 के अंतर्गत आते सनसिटी इलाके में आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान अमृतपाल ने लोगों से अपील की की पार्टी प्रत्याशी को उपचुनाव में भारी मतों से जितवाया जाए। इसके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 33 के भार्गव कैंप में एक जनसभा को संबोधित किया और लोगों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की। इसी तरह उन्होंने वार्ड नंबर 73 और वार्ड नंबर 44 में डोर टू डोर प्रचार किया और लोगों से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लाई गई कल्याणकारी नीतियों के बारे में बताया।

इसके अलावा और भी कई इलाकों में ढेर सारी जनसभाएं और बैठकें की गई। वार्ड नंबर 43 के कट एन्नामिल्ला बस्ती दानिशमंदन मैं वोटरों के साथ एक बैठक की गई और ने संबोधित किया इसी तरह देओल नगर इलाके में भी एक विशाल बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए सभी भरकर अपने अपने सर पर प्रचार कर रहे हैं और लोगों को पार्टी द्वारा सिर्फ 1 साल के कार्यकाल में की गई उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles