जालंधर: शहर में 24 घंटे के अंदर दूसरी हत्या, पुलिस जुटी मामले की जांच में

Published:

(जालंधर/रवि गिल): महानगर में दमोरिया पुल के पास प्रवासी की हत्या के बाद 24 घंटों के अंदर मकसूदा मंडी में युवक की हत्या होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान बैंक कॉलोनी निवासी स्वतंत्रजीत सिंह उर्फ सत्ता के रूप में हुई है। मृतक युवक मकसूदां मंडी स्थित साइकिल स्टैंड के ठेकेदार के पास काम करता था। शनिवार तड़के तीन बजे सत्ता को फोन आया कि उसके किसी चौकीदार का अपहरण कर लिया गया है। वह वहाँ पर गया तो पहले से ही मौजूद कुछ लोगों ने उसे घेर कर तेजधार हथियारों से वार कर दिए।
सत्ता का बीते दिनों कुछ युवकों के साथ विवाद भी हुआ था और पुलिस ने विवाद में शामिल लोगों को भी पुलिस ने पूछताछ में शामिल किया है और कुछ लोगों को राउंडअप भी किया है। थाना एक के प्रभारी जतिंदर कुमार ने बताया कि सत्ता के पिता रिटायर्ड कैप्टन मोहन सिंह के बयानों पर राहुल सभरवाल व नितीश कुमार गुल्ली सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। नितीश को आप ने निजी कालेज का वाइस प्रधान बनाया था वहीं सत्ता भी आम आदमी पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है।

Related articles

Recent articles