पुलिस की रडार पर अमृतपाल के पारिवारिक सदस्य, NRI पत्नी की भी पुलिस-खुफिया एजेंसियों ने शुरू की जांच !

Published:

पंजाब : कहां है वारिस पंजाब दे का मुखी अमृतपाल सिंह ? अभी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पिता का आरोप है कि अमृतपाल पुलिस हिरासत में है और उन्हें अमृतपाल के एनकाउंटर का डर भी सता रहा है ।

पंजाब के CM भगवंत मान ने पहली बार इस मुद्दे पर बयान दिया। उन्होंने कहा- पंजाब की शांति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी कट्टर देशभक्त पार्टी है।

अब अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप कौर और परिवार के बैंक खातों, मूवमेंट और संबंधों की जांच की जा रही है। जांच के लिए अमृतपाल के 500 करीबियों की लिस्ट भी तैयार की गई है।

हाईकोर्ट में पंजाब के AG ने कहा कि अमृतपाल पर NSA लगाया गया है। सरकार ने 72 घंटे बाद पंजाब के कई जिलों में दोपहर 12 बजे के बाद इंटरनेट शुरू कर दिया है। तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अमृतसर पर इंटरनेट और SMS सेवा 23 मार्च दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।

Related articles

Recent articles