संगरूर में सीवरेज की सफाई कर रहे कर्मचारियों के साथ हादसा हो गया। जहरीली गैस चढ़ने से व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अंदर जाते ही बेहोश हो गए। दो की हालत गंभीर है, जिन्हें संगरूर रेफर किया गया है। लेहरागागा में सिटी वाटर वर्क्स के पास सीवरेज की सफाई का काम चल रहा था। इसी दौरान एक सफाई कर्मचारी सीवरेज में उतरा। जब अधिक समय निकल जाने पर भी वह बाहर न निकला तो दूसरा एक और साथी अंदर गया। ऐसे में तीन साथी एक-एक करके अंदर चले गए। सीवरेज के अंदर बिना सुरक्षा इंतजामों के गए सभी कर्मचारी गैस चढ़ जाने के कारण बेहोश हो रहे थे।
जब कोई भी सफाई कर्मी बाहर नहीं आया तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। अंदर देखा तो सभी बेहोश पड़े हुए थे। प्रशासन को फोन किया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इंतजार के बाद भी प्रशासन का कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। अंत में लोगों ने ही हिम्मत की और सभी को सीवरेज से बाहर निकाला।
जब सभी को निकाला गया तो उनमें से एक की मौत हो चुकी थी, जबकि तीन अन्य बेहोश हैं। तीनों को अस्पताल भेजा गया है। लेकिन दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें संगरूर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।