मोहाली के सेक्टर 78 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हॉस्टल में रहने वाले 48 खिलाड़ियों की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके सभी खिलाड़ियों को मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। यहां उनकी हालत स्थिर है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इन खिलाड़ियों ने सुबह नाश्ते के वक्त दलिया खाया था। जिसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ गई। खिलाड़ियों के मुताबिक दलिया में छिपकली गिरी हुई थी, लेकिन अभी तक इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है। सिविल अस्पताल मोहाली के डॉक्टर आरबी के कहा कि खिलाड़ियों की हालत स्थिर है।