Video: 2-2 फुट पानी में खड़े होकर फोटो सेशन खत्म हो गया हो तो लोगों की सुध ले लें- हरसिमरत कौर बादल

Published:

पंजाब : पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके कैबिनेट मंत्रियों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 2-2 फुट पानी में खड़े होकर फोटो करवाने का सेशन खत्म हो गया हो तो वह बाढ़ प्रभावित लोगों की भी सुध ले लें। वीडियो पोस्ट कर उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस बांध की उन्होंने आशंका जताई थी, वह शनिवार सुबह टूट गया।

हरसिमरत कौर ने कहा कि 13 जुलाई को मानसा और फतेहाबाद के बार्डर पर घग्गर के बांध पर लाइव होकर और कॉल कर प्रशासन को अलर्ट किया था कि वह बांध की तरफ ध्यान दें। जिस तरह से पानी इसमें आ रहा है, इसे मजबूत करने की जरूरत है, लेकिन अफसोस कि प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया और 4 दिन बाद शनिवार सुबह 5 बजे चांदपुरा का बांध टूट गया और सारे इलाका पानी में डूब गया।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles