पंजाब : पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके कैबिनेट मंत्रियों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 2-2 फुट पानी में खड़े होकर फोटो करवाने का सेशन खत्म हो गया हो तो वह बाढ़ प्रभावित लोगों की भी सुध ले लें। वीडियो पोस्ट कर उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस बांध की उन्होंने आशंका जताई थी, वह शनिवार सुबह टूट गया।
ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਹੜ੍ਹਾਂ ਦੀ ਰੋਕਥਾਮ ਲਈ ਲੋੜੀਂਦੇ ਉਪਰਾਲੇ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਬਿਲਕੁਲ ਨਾਕਾਮ ਸਾਬਿਤ ਹੋਈ ਹੈl #PunjabFloods@BhagwantMann #PunjabFloods2023 pic.twitter.com/08YbAginB3
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) July 15, 2023
हरसिमरत कौर ने कहा कि 13 जुलाई को मानसा और फतेहाबाद के बार्डर पर घग्गर के बांध पर लाइव होकर और कॉल कर प्रशासन को अलर्ट किया था कि वह बांध की तरफ ध्यान दें। जिस तरह से पानी इसमें आ रहा है, इसे मजबूत करने की जरूरत है, लेकिन अफसोस कि प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया और 4 दिन बाद शनिवार सुबह 5 बजे चांदपुरा का बांध टूट गया और सारे इलाका पानी में डूब गया।