पटियाला में बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मूसलाधार बरसात हुई। बरसात के कारण राघोमाजरा इलाके में एक पुराने मकान की छत गिर गई। हादसे में घर में सो रहे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल इनका इलाज चल रहा है। वहीं बरसात के कारण जैकब ड्रेन के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं।
हादसे में मरने वालों की पहचान मुन्ना लाल व रमा शंकर के तौर पर हुई है, जबकि घायलों में गंगा राम, संतोष कुमार व चिरंजी लाल शामिल हैं। वहीं भारी बरसात से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। कुछ दिन पहले हुई बरसात के बाद बाढ़ से सामना कर रहे पटियाला के लोग सहमे हुए हैं।