अमृतपाल को लेकर पंजाब में फिर हाई अलर्ट, इतनी तारीख तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द !

Published:

पंजाब पुलिस ने 14 अप्रैल तक राज्य में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी मुताबिक अमृतपाल ने 14 अप्रैल को बैसाखी के अवसर पर सरबत खालसा सभा बुलाने के लिए अकाल तख्त के प्रमुखों को कहा है।

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बैसाखी के मौके पर श्रद्धालुओं को तलवंडी साबो पहुंचने का न्यौता दिया है। बेशक यह न्योता गुरमती के कार्यक्रम में पहुंचने के लिए दिया गया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को डर है कि यहां से कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।

चर्चा यह भी है कि अमृतपाल सिंह बैसाखी के दिन सरेंडर कर सकते हैं। इसके चलते पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles