दाखिला नहीं बढ़ा पाने वाले बठिंडा जिले के 6 स्कूलों के प्रिंसिपल्स को कारण बताओ नोटिस !

Published:

जिला बठिंडा के संगत ब्लॉक के प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर ने 6 स्कूलों के प्रिंसिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 दिनों में जवाब देने के लिए कहा है कि क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाए।

साल की शुरुआत में शिक्षा विभाग ने प्री-प्राइमरी (पीपी-1 और पीपी2) कक्षाओं में बच्चों का दाखिला 10% बढ़ाने का लक्ष्य दिया था। दाखिलों की समीक्षा के लिए 30 जून को डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (एलीमेंट्री एजुकेशन) ने आंकड़ों को खंगाला तो संगत ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में दाखिले लक्ष्य से काफी कम मिले। नोटिस में कहा कि आंकड़ों से स्पष्ट है कि आपने दाखिला बढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और न कोई कदम उठाया। आप ने ड्यूटी में लापरवाही दिखाई है।

नोटिस में इन स्कूलों के इंचार्ज को कहा गया है कि आपको नोटिस के बाद 10 दिन में दाखिला पूरा कर लेते हैं तो ये कारण बताओ नोटिस खारिज हो जाएगा और दाखिला नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। नोटिस में सीधा सीधा लिख गया है कि ‘ऐसा करके आपने आपको पंजाब सिविल सेवाओं (सजा और अपील) नियामवली, 1970 की धारा 10 के तहत सजा का भागी बना लिया है।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles