(FIR filed against Punjabi singer) इस मशहूर पंजाबी सिंगर सहित पांच पर FIR दर्ज, पढ़ें मामला !

Published:

Punjab: (FIR filed against Punjabi singer) ‘स्टिल अलाइव’ गाने में अश्लीलता और हथियारों को प्रमोट करने के आरोप में पंजाबी गायक मनप्रीत सिंह सिंघा समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. भीम राव युवा फोर्स के प्रधान अमनदीप सहोता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

एसएसपी कपूरथला को दी शिकायत में फोर्स के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पंजाबी गायक मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगा निवासी गांव जगनीवाल, जिला होशियारपुर ने हथियारों वाले गानों का प्रचार कर पंजाब के युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश की है।

पुलिस ने सिंगा के अलावा प्रोड्यूसर बिग.के. को भी आरोपी बनाया है। सिंह, निर्देशक अमनदीप सिंह, वीरुन वर्मा, सोनू गिल डीओपी और गीत संपादक जतिन अरोड़ा हैं। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles