बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंची विधायक शीतल अंगुराल की टीम, जरुरतमंदो को पहुंचाया राशन व अन्य जरुरी सामान !

Published:

पंजाब में बाढ़ की वजह से लाखों लोग भारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. किसी की जान मुसीबत में है, किसी का कीमती सामान बह गया है उफनती सतलज नदी ने जालंधर और कपूरथला जिले के ग्रामीण हिस्सों में कहर बरपाया।जिसके चलते आस पास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है जिसके चलते लोगों के पास कपडे और खाने-पीने के सामान की कमी है.

इसी बिच लोगों की मदद के लिए जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल और उनकी टीम ने भी मोर्चा संभाल कर लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाना शुरू कर दिया है. आप नेता व विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल ने साथियों  सहित बाढ़ प्रभावित सुल्तानपुर लोधी गांव ‘मंडला चन्ना’ पहुंच कर जरूरतमंद लोगों को पीने वाला पानी,कपड़े, राशन, और अन्य घरेलू प्रयोग का सामान वितरित किया।

ज़िक्रयोग्य है कि विधायक शीतल अंगुराल और उनकी पूरी टीम बाढ़ प्रभावित गांवों में लगातार संपर्क साधते हुए लोगों की सुध ले रहे हैं ताकि लोगों की जानें बचाई जा सकें और हर जरुरत का सामान उन तक पहुंचाया जा सके।

राजन अंगुराल ने कहा कि इस कुदरती आपदा में हम सभी को एकजुट होकर लोगों की मदद करनी चाहिए उन्होंने कहा कि यह भी पहली बार है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट एवं विधायक लोगों के बीच शामिल हैं और लोगों की सहायता करने के लिए हर प्रयास कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछली सरकारों के मुख्यमंत्रियों की तरह हैलीकापटरों में नहीं बल्कि ख़ुद पानी में उतर कर लोगों की मुश्किलें हल की हैं। राजन अंगुराल ने इस कुदरती आपदा की मार झेल रहे सभी परिवारों के साथ गहरी हमदर्दी प्रकट करते हुए कहा कि पंजाब सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles