पंजाब: सरकारी अस्पताल में DJ पर नर्सों का डीजे डांस, वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा !

Published:

पंजाब के बठिंडा जिले के सरकारी अस्पताल में नर्सों का डीजे पर डांस का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है। नर्सों ने सरकारी आदेशों को ताक पर रख अस्पताल में लगे डीजे पर जमकर भंगड़ा डाला। वीडियो में नर्स डीजे पर बज रहे गानों पर खूब थिरकती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सेहत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों के आसपास लाउडस्पीकर लगाने पर सरकार ने सख्त प्रतिबंध लगाया हुआ है। बावजूद इसके बठिंडा की स्थानीय मंडी स्थित सरकारी अस्पताल में सरकारी कर्मचारियों ने सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा दीं। अस्पताल में तैनात महिला कर्मचारियों ने नियमों की परवाह किए बिना तीज का त्योहार मनाया। हद तो तब हो गई जब नर्सों ने डीजे लगाकर भंगड़ा डाला।

 

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles