पंजाब में ब्यास नदी का बांध टूटा, अब इस जिले में मंडराया बाढ़ का खतरा !

Published:

पंजाब में तरनतारन में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। खडूर साहिब में मुंडापिंड गांव के पास ब्यास नदी का बांध टूट गया है। जिससे 3 गांवों के डूबने का खतरा पैदा हो गया है। यहां के खेतों में कई एकड़ फसल पानी में डूब चुकी है। ग्रामीण अपने स्तर पर बांध को फिर से बनाने में लगे हुए हैं।

मानसा में बाढ़ में डूबने की घटनाओं को देखते हुए जलभराव वाली जगहों पर सेल्फी लेने पर रोक लगा दी गई है। मानसा के जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 144 के तहत यह पाबंदी लगाई। आदेश में कहा गया है कि किसी भी जलभराव वाले क्षेत्र, टूटे बांध, पुल और नदी-नालों पर मोबाइल से सेल्फी नहीं ली जाएगी। यह आदेश 31 जुलाई तक लागू रहेगा।

-Advertisement-
-Advertisement-

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles