पंजाब के मानसा में गांव झंडा में घग्गर में दरार आ गई है। जिससे हरियाणा के सिरसा में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। यहां पहले ही 24 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। वहीं पंजाब बॉर्डर के पास हरियाणा के फतेहाबाद में घग्गर पर बने बांध को तोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने फायरिंग कर दी। ये ग्रामीण गांव मूसाखेड़ा के हैं।
पुलिस जांच के मुताबिक फतेहाबाद में मूसाखेड़ा और ढाणी बबनपुर गांव के बीच एक बांध बना हुआ है। रविवार शाम को अंधेरे में ढाणी बबनपुर के ग्रामीणों ने बांध को तोड़ दिया। इसका पानी मूसाखेड़ा गांव की तरफ आना था। जहां पहले से पानी भरा हुआ है। इसका पता चलते ही मूसाखेड़ा के ग्रामीण वहां पहुंच गए और 2 फायर कर दिए।