CM मान की पूर्व CM चन्नी को चेतावनी, कहा- 31 मई दोपहर 2 बजे तक भतीजे द्वारा खिलाड़ी से पैसे मांगने……

Published:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी को खुली चेतावनी दे दी है। CM मान ने ट्वीट करके चरणजीत सिंह चन्नी को अपने भतीजे द्वारा खिलाड़ी से पैसे मांगने की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कहा है। अन्यथा CM भगवंत मान खुद ही पंजाब के सामने पूरी जानकारी सांझा कर देंगे।

CM मान ने ट्वीट करके कहा – चरणजीत चन्नी जी मैं आपको 31 मई दोपहर 2 बजे तक मौका दे रहा हूं कि भतीजे द्वारा नौकरी के लिए खिलाड़ी से रिश्वत मांगने की सारी जानकारी सार्वजनिक करने के लिए… नहीं तो 31 मई दोपहर 2 बजे मैं फोटो,नाम और मिलने की जगह में सब कुछ डाल दूंगा पंजाबियों के सामने…

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर में 22 मई को एक जनसभा के दौरान इस मुद्दे को उठाया था। CM मान ने कहा था- पिछले हफ्ते वह IPL फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रिटी जिंटा के न्यौते पर हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने गए।

वहां उनसे एक खिलाड़ी मिला जिसने बताया कि वह पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास नौकरी लेने के लिए गया। कैप्टन ने उससे कहा कि आपका काम हो जाएगा। उसी बीच कांग्रेस ने कैप्टन को हटा दिया और चन्नी मुख्यमंत्री बन गया। इसके बाद जब वह खिलाड़ी चन्नी से मिला तो चन्नी ने उसे अपने भानजे से मिलने को कहा।

मान के अनुसार, जब वह खिलाड़ी चन्नी के भानजे से मिला तो उसने कहा कि दो लगेगा। खिलाड़ी ने सोचा कि शायद 2 लाख रुपए कह रहे हैं। इसलिए जब वह दो लाख रुपए लेकर पहुंचा तो चन्नी का भानजा उसे गालियां देने लगा क्योंकि उसके हिसाब से दो का मतलब दो करोड़ रुपए होता है।

Related articles

Recent articles