(CM Mann’s reply to Manpreet Badal) CM मान का मनप्रीत बादल को जवाब, शायराना अंदाज में बोले- यह बता काफिला क्यों लूटा, लिखा -जवाब का इंतजार रहेगा !

Published:

(CM Mann’s reply to Manpreet Badal) पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर शायराना अंदाज में टिप्पणी की है। भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए मनप्रीत बादल द्वारा बीते दिनों विजिलेंस इंक्वायरी में दिए गए जवाबों पर यह तंज कसा है। वहीं खुली चुनौती भी दी है कि उनके जवाब का इंतजार रहेगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट लिखा- मनप्रीत बादल जी ईमानदारी की इतनी मिसालें मत दीजिए.. मुझे आपके बगीचे में लगे एक-एक किन्नू का पता है… अपनी गाड़ी खुद चलाना.. टोल टैक्स देना.. यह सब नाटक है… आपकी भाषा में शेर हाजिर है.. जवाब का इंतजार रहेगा…

CM Mann's reply to Manpreet Badal
CM Mann’s reply to Manpreet Badal

 

CM भगवंत मान ने एक और शेर ट्वीट किया- तू इधर उधर की न बात कर यह बता कि काफिला क्यूं लुटा। मुझे रहजनों से गिलना नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है।
-Advertisement-
-Advertisement-

 

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles