पत्नी के साथ श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे CM मान, तख्त श्री केशगढ़ साहिब में हुए नतमस्तक; होला-मोहल्ला की तैयारियों का लिया जायजा !

Published:

पंजाब :  मुख्यमंत्री भगवंत मान आज पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे जहां उन्होंने तख्त श्री केशगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए। गुरु चरणों में माथा टेकते हुए उन्होंने पंजाबियों की चढ़ती कलां और भाईचारा बने रहने की प्रार्थना की।

CM पंजाब भगवंत मान द्वारा किया गया ट्वीट।

इसके बाद CM मान ने होला मोहल्ला के मौके पर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा भी लिया। इसको लेकर भगवंत मान ने एक ट्वीट भी किया है जिसमे उन्होंने कहा है होला मोहल्ला की तैयारिओं संबन्धी प्रशासन से जायजा लिया गया है संगत को किसी तरह की भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी !

Related articles

Recent articles