पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि राज्य में चिटफंड कंपनी पर्ल्स ग्रुप की सभी संपत्तियों को सरकार अपने कब्जे में ले लेगी। मुख्यमंत्री के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया !
“सरकार ने पंजाब में चिटफंड कंपनी पर्ल्स की सभी संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।” उन्होंने कहा कि जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर इसकी नीलामी कर लोगों को उनका पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मान ने चुनाव से पहले लोगों से वादा किया था कि लोगों का पैसा लूटने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। पर्ल और क्राउन जैसी कंपनियों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और आम लोगों का एक-एक पैसा उन्हें वापस कर दिया जाएगा।