पंजाब : बीच सड़क हाइड्रोजन सिलिंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, हुए कई धमाके, इस वजह से हुआ हादसा !

Published:

पंजाब : खन्ना के गांव घुडानी के पास राड़ा साहिब रोड पर बुधवार देर रात करीब 11 बजे हाइड्रोजन सिलिंडरों से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आग से कई सिलिंडरों में धमाके भी हुए जिससे आसपास के कई पेड़ भी आग की चपेट में आ गए।

फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग को कंट्रोल किया जिससे बड़ा हादसा टल गया। अगर और देर होती तो सड़क किनारे पेड़ों में लगी आग विकराल रूप धारण करके गांव के अंदर तक भी जा सकती थी। 

जानकारी के अनुसार राजपुरा से हाइड्रोजन सिलेंडरों से भरा ट्रक रायकोट में किसी फैक्ट्री में जा रहा था और इसमें 285 सिलेंडर थे। राड़ा साहिब जाते समय गांव घुडानी के पास ट्रक का टायर फट गया और ट्रक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। 

इसके बाद सिलेंडरों को आग लग गई और पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया। इस दौरान भागकर ड्राइवर ने अपनी जान बचाई। ट्रक को आग लगी देख गांव के व्यक्ति द्वारा फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles