सुनील जाखड़ बन सकते हैं पंजाब भाजपा प्रधान, इन दिग्गज नेताओं के नाम पर भी चर्चा, पढ़ें खबर !

Published:

पंजाब में भारतीय जनता पार्टी बड़ा फेरबदल करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश को संभालने के लिए कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए दिग्गज नेताओं के नाम पर चर्चा हुई है। इन नामों में सुनील जाखड़, कैप्टन अमरिंदर सिंह, मनप्रीत बादल शामिल हैं।

लेकिन केंद्र यह फैसला सोच-समझ कर लेना चाहता है, जिसमें सीनियर व एक्सपीरियंस लीडर सुनील जाखड़ का नाम आगे आ रहा है। जाखड़ पंजाब कांग्रेस के भी प्रधान रह चुके हैं।

सुनील जाखड़ के नाम पर चर्चा गृह मंत्री अमित शाह की गुरदासपुर रैली से ही शुरू हो गई थी। लेकिन इसकी भनक भाजपा के सीनियर नेताओं को लगने के बाद विरोध भी शुरू हो गया है। यही कारण है कि हाईकमान अभी भाजपा के सीनियर नेताओं को समझाने में जुट गई है।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles