अजनाला हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन! अमृतपाल के साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द, पढ़ें

Published:

Big action of police in Ajnala violence! Arms licenses of Amritpal’s associates cancelled


पंजाब के अमृतसर जिले के अजनाला थाने के बाहर हुई हिंसक घटना  के बाद पंजाब पुलिस ने गुप्त अभियान शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे अमृतपाल सिंह के 9 साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं.

इसके साथ ही गुपचुप तरीके से चलाए गए इस ऑपरेशन (अजनाला कांड मामले) को लेकर पंजाब पुलिस के अधिकारी पूरी तरह खामोश हैं. उधर, पंजाब पुलिस का कहना है कि उसके साथ 24 घंटे हथियारबंद रहने वाले उन 10 साथियों की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने विभिन्न जिला प्रशासन को नोटिस जारी कर हथियारों का ब्योरा मांगा है।

Related articles

Recent articles