…पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए आए दिन लिए जा रहे हैं लोक हितैषी फैसले
…. पिछली कांग्रेस और अकाली,भाजपा की सरकारों में हुए करोड़ों के घोटले की होगी उच्च स्तरीय जांच- हरपाल सिंह चीमा
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता व वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कॉरपोरेट एग्रीकल्चर मल्टीपर्पस सोसाइटी में बड़े स्तर हुए घोटाले के लिए पिछली कांग्रेस, अकाली-भाजपा की सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस घपले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा गुरुवार को जालंधर के आदमपुर हल्के के ऊंचा गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। चीमा ने कहा कि गांव ऊंचा की कॉरपोरेट एग्रीकल्चर मल्टीपर्पस सोसाइटी में पिछली सरकारों कांग्रेस, अकाली,भाजप ने लंबे अरसे तक करीब 17 करोड़ का घपला किया है।
चीमा ने कहा कि यह पूरा मामला अब मेरे ध्यान में आ गया है। घपले की जांच के लिए अधिकारियों आदेश दे दिए हैं। घपले में शामिल आरिपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी भले ही वह कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति ही क्यूं न हो।
हरपाल चीमा ने कहा कि 16-17 करोड़ रुपए एक बहुत बड़ी रक़म है। यह पैसा अगर आपके तीन चार गांव में वापस आएगा तो उससे आपके गांव का बड़े स्तर पर विकास होगा।
वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि चुनाव के दौरान जितनी भी गारंटी और वायदे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान द्वारा पंजाब की जनता से किए गए थे उन गरंटियों पर सरकार बनने के तीन माह बाद ही शुरू कर दिया था, भगवंत मान की सरकार ने पहले तीन माह में मुफ्त बिजली देने की गरंटी को पूरा किया , जिससे पंजाब के 90 प्रतिश्त घरों की बिजली बिल शून्य आ रहे हैं।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भगवंत मान की सरकार ने पंजाब में 26797 से अधिक नियुक्ति पत्र देकर नौजवानों को कमाऊ बनाया है। ठेके के आधार पर काम करने वाले 14 हज़ार कर्मचारियों की सेवाओं को रेगुलर किया। पंजाब पुलिस ने 2100 पदों की भर्ती निकालीं। और बाकी गारंटीयां भी जल्द पूरी की जाएंगी।
चीमा ने कहा कि पंजाब में बड़े स्तर पर नाजायज कब्जे छुड़वाने का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। जिन पॉलिटिकल और बड़े-बड़े लोगों ने सरकारी जमीन पर नाजायज कब्जा किया हुआ था,उसे छुड़वाया जा रहा है।
हरपाल सिंह चीम ने कहा कि आप सरकार ने पंजाब में 500 से अधिक क्लीनिक स्थापित किए हैं। 142 क्लीनिक पाइपलाइन में हैं,जो अगले कुछ दिनों में चालू हो जाएंगे। इन क्लीनिकों में 80 दवाएं और 41 डायग्नोस्टिक टेस्ट मुफ्त में मुहैया कराए जा रहे हैं। अब तक करीब 21 लाख से ज्यादा मरीजों ने ओपीडी सुविधाओं का लाभ उठाया है और इन क्लीनिकों में 1 लाख लैब टेस्ट किए जा चुके हैं।
वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि पंजाब में पहले पड़ाव में 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किए जा रहे हैं, जहाँ सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे गरीब घरों के बच्चों को सिविल एवं प्रशासनिक स्तर के ऊँचे पदों के लिए तैयारी करवाई जाएगी। अंत में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भगवंत मान की पंजाब सरकार ने पहले साल में ही पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लए अनेकों लोक हितैषी फैसले लिए हैं। जिसका पूरे पंजाब की जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है।