शिक्षा मंत्री बैंस ने भी धुस्सी बांध पर की सेवा, संत सीचेवाल के साथ उठाई मिट्टी की बोरियां, देखें वीडियो

Published:

जालंधर में उप-मंडल शाहकोट की तहसील लोहियां में छन्ना मंडाला धुस्सी बांध का काम पूरा होने के बाद अब धक्का बस्ती के पास गट्टा मंडी कासो में टूटे धुस्सी का काम चल रहा है। इस बांध पर लोग सेवा के लिए आ रहे हैं। इसी क्रम में सेवा करने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस भी पहुंचे।

उन्होंने मिट्टी की बोरिया उठाई, तारों के जाल में बंधी बोरियों को जोर लगाकर दरिया में भी फेंका। धुस्सी बांध का निर्माण राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल संगत के साथ मिल कर रहे हैं। यहां पर सेवा करने के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने एक ट्वीट भी किया। ट्वीट के साथ उन्होंने अपनी सेवा करते हुए की वीडियो भी शेयर की। अपने ट्वीट में शिक्षा मंत्री ने जहां संत बलबीर सिंह सीचेवाल द्वारा किए जा कार्य की सराहना की, वहीं पर कहा कि यहां हजारों नौजवान रोजाना सेवा कर रहे हैं।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles