पंजाब : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के पद संभाले जाने की रस्म के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने CM भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के विधायकों पर हमला बोला। वहीं धामी शाम होते ही पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से मिलने पहुंचे।
गवर्नर से मुलाकात के बाद SGPC प्रधान धामी ने कहा कि गवर्नर से खुल कर बातचीत हुई है। उनसे अपील की गई है कि पंजाब विधानसभा में पास गुरुद्वारा एक्ट 1925 में संशोधन की दी गई मंजूरी को मंजूर ना किया जाए। गवर्नर ने प्रधान धामी को आश्वासन दिलाया कि वे इस बिल कर संविधानिक तौर पर जांच करेंगे। इसके बाद ही बिल पर पास करने या ना करने पर विचार किया जाएगा।