– जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने बड़े अंतर से जीत दिलवाने का किया दावा
-‘आप’ सरकार आम लोगों व कारोबारियों की सरकार, मान सरकार की ओर से जनकल्याणकारी नीतियां की जा रही हैं लागु: हरचंद सिंह बरसट
जालंधर, 24 अप्रैल : आम आदमी पार्टी को आज उस समय बड़ी मज़बूती मिली जब जालंधर लोकसभा क्षेत्र के फिल्लौर विधान सभा हल्के की अधीन पड़ते कस्बे अपरा मंडी की आढ़ती एसोसिएशन ने ‘आप’ को समर्थन देने का ऐलान किया।
यहां अपरा मंडी में आढ़ती एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट की मौजूदगी में आढ़ती एसोसिएशन ने ‘आप’ की नीतियों से प्रभावित होकर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को अपना पूरा समर्थन देने का ऐलान किया। इस अवसर पर ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट को आढ़ती एसोसिएशन ने एक मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्हने अपरा मंडी में कारोबार के लिए ईंट की फढ़ बनाने की मांग की।
इस दौरान आढ़तियों ने पंजाब की मान सरकार द्वारा राज्य में कारोबारियों और आम लोगों के लिए लागू की जा रही नीतियों की प्रशंसा की और आगामी जालंधर उपचुनाव में आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू बड़े अंतर से जितने का दावा किया।
‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने कार्यक्रम के दौरान अपरा मंडी के आढ़तियों से बातचीत की और उनकी मांगों को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ‘आप’ की सरकार आम लोगों की सरकार है, कारोबारियों की सरकार है।
उन्होंने कहा कि ‘आप’ की भगवंत मान सरकार प्रदेश की जनता और कारोबारियों के लिए जनकल्याणकारी नीतियां लागू कर रही है। इस मौके पर ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट के अलावा चेयरमैन संजीव पुरी, सुखजिंदर सिंह संधू, आत्म प्रकाश बबलू, सुखदीप सिंह अपरा, सुरिंदर सिंह प्रधान आढ़ती एसोसिएशन अपराभी विशेष रूप से मौजूद रहे।