पंजाब के अमृतसर में एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। यह लूट अमृतसर नॉर्थ के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह के घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित पार्क में बने वेरका बूथ पर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 5 बजे की है। वेरका मिल्क प्लांट से गाड़ियां दूध की सप्लाई लेकर ग्रीन एवेन्यू पार्क में स्थित वेरका बूथ पर पहुंची थी। इसी दौरान तीन नकाबपोश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंच गए।
एक मोटरसाइकिल पर ही बैठा था, तभी दो मोटरसाइकिल से उतरे और दूध की सप्लाई उतार रहे व्यक्ति को घेर लिया। एक ने पिस्टल तो दूसरे ने दातर दिखा जेब से सब निकालने को कह दिया। बार-बार विक्रेता के पैर पर गोली मारने की धमकी दी गई।
गन पॉइंट पर लूट करने वालों ने दूध की सेल के 8 हजार रुपए कैश निकाल लिया। वहीं कान में पहनी हुई सोने की बाली व हाथ में पहना हुए चांदी का कड़ा भी उतार लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।