Amritsar : बुधवार देर रात स्वर्ण मंदिर के पास एक और धमाके एक और धमाका हुआ है जानकारी मुताबिक दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। अमृतसर में बुधवार रात करीब 12.15 से 12.30 के बीच एक तेज आवाज सुनी गई थी। इसके बाद पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल पर पहुंचे थे।
इससे पहले शुरुआती जांच के बाद पंजाब पुलिस ने कहा कि श्री गुरु राम दास निवास के पास सुनी गई तेज आवाज एक धमाका हो सकता है। पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया, ‘रात करीब 12.15-12.30 बजे तेज आवाज सुनाई दी। संभावना है कि यह एक और धमाका हो सकता है। इसकी पुष्टि की जा रही है। हमें इमारत के पीछे कुछ टुकड़े मिले हैं लेकिन अंधेरा होने के कारण हम इसके बारे में अभी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’