-‘आप प्रत्याशी का हर जगह हो रहा स्वागत, रिंकू को संसद भेजने के लिए जालंधरवासियों में भारी उत्साह
जालंधर, 26 अप्रैल
जालंधर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने बुधवार को कस्बा झंडू सिंघा में हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ एक विशाल पदयात्रा निकाली। स्थानीय लोगों ने रिंकू का जगह-जगह स्वागत किया। इस यात्रा के दौरान विधायक डीसीपी बलकार सिंह भी मौजूद रहे।
पैदल यात्रा के दौरान आप प्रत्याशी रिंकू ने शहर झंडू सिंघा के बाजार व गलियों में प्रचार किया और दुकानदारों से बातचीत की। रिंकू की इस पदयात्रा को लेकर झंडू सिंघा कस्बे के दुकानदारों में खासा उत्साह दिखा। इस दौरान स्थानीय निवासियों व दुकानदारों ने सुशील कुमार रिंकू को माला पहनाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया। दुकानदारों और कस्बे के निवासियों ने जालंधर उपचुनाव में आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जिताने का वादा भी किया।
यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि जालंधर के लोगों और कारोबारियों में आम आदमी पार्टी के प्रति भारी उत्साह इतिहास रचेगा। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह इस लोकसभा उपचुनाव में भी लोग परंपरागत पार्टियों को हरा कर आम आदमी पार्टी को मौका देंगे।