– ‘आप’ नेता अनमोल गगन मान ने पार्टी में करवाया शामिल, किया स्वागत
– पुरानी पारंपरिक पार्टियों ने मेहनतकश लोगों के पंजाब को कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं होने दिया: अनमोल गगन मान
जालंधर, 23 अप्रैल : आम आदमी पार्टी की नीतियों और पंजाब की माननीय सरकार की कार्यप्रणाली से प्रभावित हो कर जालंधर कैंट निर्वाचन क्षेत्र से विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लगभग 80 परिवार ‘आप’ में शामिल हो गए। जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के जमशेर खास गांव में ‘आप’ नेता अनमोल गगन मान और एमएलए राजिंदर कौर शीना ने इन 80 परिवारों के सदस्यों का पार्टी में शामिल कर स्वागत किया।
इस मौके पर ‘आप’ नेता राजविंदर कौर थियाड़ा, मंगल सिंह बासी, गुरविंदर सिंह शेरगिल, सुरिंदर सिंह सोढ़ी और जगबीर सिंह बराड़ के साथ सतनाम सिंह जलवाड़ा (चेयरमैन) और बलबीर सिंह पन्नू (चेयरमैन) बारी सुलेमानी, अमरीक सिंह बराड़ भी मौजूद थे।
‘आप’ में शामिल होने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े परिवारों में नीलम रानी पंच, अमरदीप सिंह नम्बरदार, गुरविंदर, मनी, साहिब, दलजीत, जगतार सहोता, मनी भट्टी, रजत गिल, वरिंदर भट्टी, प्रताप, कंवलजीत, सूरज, गज्जन, दिलप्रीत, सुनील, सतनाम सिंह, मास्टर प्यारे लाल, राम सरूप, डॉ. जसविंदर सिंह समरा, जसवीर सिंह समरा व गुरप्रीत सिंह व उनके अन्य परिवारिक मेंबर मौजूद रहे।
‘आप’ में शामिल होने वाले परिवारों ने राज्य में ‘आप’ सरकार द्वारा लागू की गई जनहितकारी नीतियों की प्रशंसा की। उन्होंने जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ को पूरा समर्थन देने का वादा किया और चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू बड़े अंतर से जितने का दावा किया।
इस मौके पर ‘आप’ नेता अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब की पुरानी पारंपरिक पार्टियों की सरकारों की इच्छाशक्ति के अभाव में मेहनतकश लोगों का पंजाब कभी भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सका। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में पैसे की कोई कमी नहीं थी, लेकिन पिछली सरकारों ने ऐसा ताना बाना बनाया हुआ था के पंजाब को कभी प्रगति नसीब नहीं हुई। अनमोल गगल मान ने आगे कहा कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार आने के बाद राज्य में एक नई क्रांति आई है और आम लोगों सहित राज्य के कल्याण के लिए नई नई योजनाएं बनाई और लागू की जा रही हैं।