नकोदर के गाव सहंम, सिंघपुर दोना, अवाण चाहरमी के 30 परिवारों ने पकड़ा आम आदमी पार्टी का पल्ला

Published:

जालंधर 16 अप्रैल : आज उस समय आम आदमी पार्टी को ओर मज़बूती मिली जब हलका नकोदर के एमएलए इन्द्रजीत कौर मान के नेतृत्व में उक्त गांवों के 15 परिवारों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया।

इस प्रोगराम में भारी इक्कट्ठ को संबोधन करते हुए विधायका ने कहा कि आप सरकार पंजाब के हर गांव के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरा भी यह सपना है कि अपने हलके के हर गांव के विकास के लिए काम करूँ और मैं अपने हलके के गांव के लिए ग्रांट और प्राजैकट ले कर आ रही हूँ।

जिस से गाँवों के रुके हुए काम करवा सकूँ और लोगों को रोज़गार मिले। आज शामिल हुए समूह वर्करों का आम आदमी पार्टी स्वागत करती है। इस मौके पार्टी में शामिल होने वाले गांव वासियें ने विश्वास दिलाया कि इस बार लोक सभा उप चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोटों की बड़ी संख्या के साथ जताऐंगे क्योंकि हमें इस पार्टी पर पूरा यकीन है।

इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वाले सहम गांव से सरपंच गुरजंट सिंह सुलक्खण सिंह और उनके दर्जनों परिवार सिंघपुर दोनों महेन्दर सिंह, गुरपाल सिंह पाला, राजवंत सिंह, रवीपाल सिंह, मुख़्त्यार सिंह, हरनेक सिंह पार्टी में शामल हुए।

इस के इलावा पार्टी में अवाण चहारमी से कुलविन्दर सिंह पंच, दर्शन सिंह पंच समेत 15 परिवार शामिल हुए। इस मौके ब्लाक 1 के प्रधान गुरिन्दरजीत सिंह, ब्लाक दोनों के प्रधान सुरिन्दर कुमार उगी, सर्कल प्रधान सहम, अर्जन सिंह तलवंडी भरो, सोनू आदि उपस्थित थे।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles