बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से विवादों में है ! उनके द्वारा साईं बाबा के बारे में दिए ताजा बयान से महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है।
साईं बाबा के बारे में विवादित बयान देने के मामले में अब तक उन्होंने सफाई नहीं दी है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साईं बाबा के बारे में वीडियो वायरल हुआ था।
इसमें वो कहते दिखे थे कि साईं संत हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते। गीदड़ की खाल पहनकर की शेर नहीं बन जाता। शंकराचार्य जैसा गेटअप कर लें, तो हम शंकराचार्य नहीं बन जाएंगे।
शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता राहुल कनाल मंगलवार (4 मार्च, 2023) ने पुलिस को पत्र लिखकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिरडी साईं बाबा पर दिए गए बयान को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।